लियोनेल आंद्रेस मेसी, अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी

विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो लियोनेल मेसी को नहीं जानता है. मेसी के चाहने वालों की संख्या करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में है. 24 जून 1987 को एक साधारण परिवार में लियोनेल मेसी का जन्म हुआ. और अपनी काबिलियत के दम पर आज मेसी पूरी दुनिया के दिलों पर राज करते हैं. इसके साथ ही लियोनेल मेसी की गिनती जहां महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है तो वहीं मेसी अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. 

लियोनेल मेसी का जीवन परिचय

लियोनेल मेसी का जन्म अर्जेंटीना के रोसारियो में एक साधारण परिवार में हुआ. पिता जॉर्ज मेसी एक फैक्ट्री में वर्कर थे. तो वहीं मेसी की मां सेलिया पार्ट टाइम के तौर पर क्लीनर का काम करती थी. 1987 में जन्मे मेसी के करियर किक की शुरुआत साल 2000 में हुई. जब वो जूनियर सिस्टम रैंक के लिए खेला करते थे. बहुत कम समय में ही मेसी ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 5 अलग अलग टीमों में अपने खेल का जलवा दिखाया. और इसके बाद मेसी ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.

करियर शुरू करने के महज 4 साल में ही बार्सिलोना के लिए किया पदार्पण

साल 2000 में फुटबॉल किक की शुरुआत करने वाले मेसी अब पीछे मुडकर देखने वाले नहीं थे. मेसी ने मात्र 17 साल की उम्र में ही साल 2004-05 में बार्सिलोना के लिए डेब्यू किया. इसके साथ ही 1 मई 2005 को मेसी ने अल्बा सेट के खिलाफ अपना पहला गोल किया. दमदार खेल के चलते मेसी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में ज्यादा समय नहीं लगा. और 18 साल की उम्र में मेसी ने 2005 में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए हंगरी के खिलाफ मैच खेला. और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.

सबसे कम उम्र के वर्ल्ड कप खिलाड़ी होने का पाया दर्जा

2005 में हंगरी के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले मैसी ने महज 1 साल में टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. इसके साथ ही 2006 फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए उस समय वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने. मेसी ने अब तक फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार बेलोन डी’ओर का खिताब  5 बार जीता है. मेसी ने साल 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में ये प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता. इसके अलावा भी हजारों पुरस्कार मेसी की कैबिनेट की शोभा बढ़ा रहे हैं. मेसी ने राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के लिए अब तक 172 मैचों में 98 गोल दागे हैं. तो वहीं क्लब बार्सिलोना के लिए मेसी ने 788 मैचों में 672 गोल किए हैं. 

डेब्यू के 17 साल बाद मेसी का सपना हुआ पूरा

लियोनेल मेसी ने साल 2005 में राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई. और 2006 में पहला फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला. मेसी ने 2006 से 2022 तक अब तक 5 वर्ल्ड कप खेल. लेकिन मेसी का सपना अपने 5वें वर्ल्ड कप में पूरा हुआ. जब अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वर्ल्ड कप फाइनल में मेसी ने दो गोल दागे. तो वहीं पेनल्टी शूटआउट में भी मेसी ने एक गोल दागा

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.