फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किसियन एमबापे का जादू इस समय फुटबाल के मैदान पर सिर चढ़कर बोल रहा है. फ्रेंच कप में एक बार फिर से किलियन एमबापे ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दाले. इसके साथ ही किलियन एमबापे के 5 गोल की मदद से पीएसजी ने फ्रेंच कप में जीत भी हासिल की. फ्रेंच कप में एमबापे के 5 गोल की मदद से पीएसजी ने पेज डी कैसल को 7-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही एसजी टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
एमबापे ने बरसाया कहर
मैच की शुरूआत से ही किलियन एमबापे अपने पूरे रंग में नजर आए. एमबापे ने पीएसजी के लिए पहले गोल दागा, एमबापे ने 29वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को बढ़त दिलाई. तो वहीं 35वें मिनट और 40वें मिनट में गोल दागते हुए पहले हाफ में एमबापे ने हैट्रिक पूरी की. दूसरे हाफ में भी एमबापे का जादू सिर चढ़कर ही बोल रहा था. एमबापे ने 56वें मिनट और 79वें मिनट में दो गोल और दागे. पीएसजी की ओर से 33वें मिनट में नेमार ने और 64वें मिनट में कार्लोस ने भी 1-1 गोल दागा. पूरे मैच के दौरान नेमार और कार्लोस भी अपनी जबरदस्त फॉर्म में नजर आए.
एक मैच में 5 गोल दागने वाले बने पहले खिलाड़ी
किलियन एमबापे जब मैदान पर उतरे तो उनको भी पता नहीं था की वो मैदान पर इतिहास रचने उतरने वाले हैं. किलियन एमबापे एक मैच में 5 गोल दागने वाले पीएसजी के पहले खिलाड़ी बने. इसके साथ ही पूरे मैच के दौरान किलियन एमबापे की गति और खेल ने दर्शकों का दिल जीता
8 फरवरी को होगा अगला मुकाबला
फ्रेंच कप में पेज डी कैसल पर 7-0 से जीत हासिल करते हुए पीएसजी की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 8 फरवरी को पीएसजी का मुकाबला मार्सिले एफसी से होगा. वहीं एक अन्य मुकाबले में इटैलियन सीरी-ए ने एम्पोली ने इंटर मिलान को उसके ही मैदान पर 1-0 से शिकस्त दी.