प्रो-कबड्डी लीग का 9वां सीजन पूरी तरह से जयपुर पिंक पैंथर्स के नाम रहा.जहां फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को हराते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इससे पहले कबड्डी लीग के पहले संस्करण में साल 2014 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुम्बा को हराते हुए पहला सीजन का खिताब अपने नाम किया था. तो वहीं 9वें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 33-29 से हराते हुए दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.
2022 के सीजन में जयपुर ने किया शानदार प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम साल 2022 में कुछ बदली हुई नजर आई थी. टीम के मालिक अभिषेक बच्चन भी पिछले 8 सालों के खिताबी सूखा खत्म करने की चाह रखते हुए टीम को तैयार किया था. और पूरी टीम ने अभिषेक बच्चन के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जयपुर की टीम ने शुरुआत से ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अधिकतर समय टेबल पर पहले नंबर पर काबिज रही थी. जयपुर पिंक पैंथर्स ने लीग मैचों के 22 मुकाबलों में से 15 मुकाबले जीतते हुए टेबल टॉप के रूप में लीग में फिनिश किया. तो वहीं फाइनल में पुणेरी पल्टन को 33-29 से हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की.
अर्जुन देशवाल जीत के रहे सबसे बड़े हीरो, तो अंकुश रहे सुपर डिफेंडर
जयपुर पिंक पैंथर्स को फाइनल तक पहुंचाने और फाइनल में जीत हासिल करवाने में रेडर अर्जुन देशवाल का शानदार प्रदर्शन मददगार साबित हुआ. अर्जुन देशवाल ने 24 मैचों में सबसे ज्यादा 296 रेड प्वाइंट हासिल किए तो वहीं 24 मुकाबलों में अर्जुन ने 17 बार सुपर-10 का आंकड़ा भी पार किया. जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत में अर्जुन देशवाल का जहां बड़ा रोल रहा तो वहीं डिफेंडर अंकुश का योगदान भी कम नहीं था. अंकुश ने इस सीजन में 89 टेकल प्वाइंट लेते हुए सीजन के टॉप डिफेंडर रहे.
2014 में 35-24 के बड़े अंतर से जीत की थी हासिल
प्रो कबड्डी लीग का पहला सीजन साल 2014 में खेला गया था. इस सीजन में जयपुर पिंंक पैंथर्स की टीम कप्तान नवनीत गौतम के नेतृत्व में उतरी थी. लीग में सबसे कमजोर माने जाने वाली टीम ने सभी को गलत साबित करते हुए अपने खेल का जलवा दिखाया. जयपुर पिंक पैंथर्स अपने 15 मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की. फाइनल में जयपुर का मुकाबला यू मुंबा के बीच खेला गया था. फाइनल में जयपुर पिंक पैंंथर्स ने यू मुम्बा को 35.24 के बड़े अंतर से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.