क्या खत्म हो रहा है मेसी युग ? , बिना मेसी के बार्सिलोना ने जीता खिताब

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बिना ही बार्सिलोना ने चार साल में पहली बार ला लिगा चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है. आखिरी बार 2019 में बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग का खिताब जीता था. इससे पहले बार्सिलोना 1998-99 के सत्र में बिना मेसी के विजेता बना था. उस समय तक लियोनल मेसी ने डेब्यू तक नहीं किया था. उसके बाद से ही हर जीत में बार्सिलोना के साथ मेसी का नाम जुटा था. लेकिन मेसी के बार्सिलोना के साथ हटने के बाद महज 4 साल में ही बार्सिलोना ने मेसी के बिना इस खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है.

27वीं बार खिताब पर किया कब्जा

स्पैनिश लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने खेले गए मुकाबले में एस्पेनयोल को 4-2 से हराते हुए 27वीं बार लीग खिताब हासिल कर लिया है. बार्सिलोना के लिए रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने दो गोल किए, जबकि अलेजांद्रो बाल्डे और जूल्स कौंडे ने टीम के लिए एक- एक गोल किए.

लेवानडॉस्की ने मारे दो शानदार गोल

बार्सिलोना के स्टार लेवानडॉस्की ने मैच के 11वें मिनट में एलेजांद्रो बाल्डे के पास पर गोल कर टीम का खाता खोल खोला, इसके बाद महज 9 मिनट बाद ही 19 साल के एलेजांद्रो बाल्डे ने शानदार गोलकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.  मैच के 40वें मिनट में लेवानडॉस्की ने राफिन्हा के पास को गोल में तब्दील कर टीम का तीसरा और अपना दूसरा गोल किया. इस गोल के साथ लेवानडॉस्की के लीग में कुल 21 गोल गए और इसी के साथ लेवानडॉस्की इस सीजन में लीग में सबसे ज्यादा गोल करने में टॉप पर पहुंच गए.  53वें मिनट में जूल्स कुंडे ने टीम के लिए चौथा गोल किया. एस्पेनयोल की ओर से जेवी पुआडो और जोसेलु ने दो गोल कर जीत के अंतर को कम किया।

बार्सिलोना को झेलना पड़ा एस्पेनयोल के फैंस का गुस्सा


इस जीत के बाद बार्सिलोना के खिलाड़ियों को एस्पेनयोल के फैंस का गुस्सा भी झेलना पड़ा. जब बार्सिलोना के खिलाड़ी जीत के बाद ग्राउंड के सेंटर पर खुशी मना रहे थे, तो कुछ फैंस ग्राउंड के अंदर घुसने का प्रयास किया और खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा जाहिर करने की कोशिश की. तभी सुरक्षा गार्ड ने बार्सिलोना के खिलाड़ियों को सुरक्षित लॉकर रूम तक ले गए. सुरक्षा गार्डों ने तुरंत हस्तक्षेप किया लेकिन प्रशंसकों को अंदर जाने से रोकने के लिए दंगा पुलिस को सुरंग के प्रवेश द्वार के सामने खड़ा होना पड़ा. समर्थकों ने कुर्सियों और अन्य वस्तुओं को फेंक दिया.

जेरार्ड ने किया मेसी का बचाव

बार्सिलोना के जेरार्ड पिके ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि मेसी ने क्या प्रतिनिधित्व किया. वह इस क्लब के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे.” लेकिन हर चीज का अंत होता है और हमें आगे बढ़ना होता है. इस टीम में बहुत सारी गुणवत्ता है. हम बहुत प्रतिस्पर्धी होंगे और मैं आश्वस्त है कि हम अंत तक सभी खिताबों के लिए लड़ेंगे.”

लगातार इतिहास रच रही बार्सिलोना

बात अब जीत और टूर्नामेंट तक कि नहीं रही  क्योंकि ऐसा 25 साल बाद हुआ है कि बार्सिलोना ने बिना मेसी के ला लिगा चैंपियन टूर्नामेंट जीता हो. इस जीत के साथ ही बार्सिलोना ने 44वीं बार तथा लगातार नौवें साल जोआन गाम्पेर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.