जयपुर में इस बार आईपीएल होगा सबसे खास, जानिए मैच के साथ क्या रहेगी खास व्यवस्था


जयपुर में आईपीएल का पहला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. तीन साल बाद राजस्थान में आईपीएल की वापसी हो रही है. वहीं जयपुर इस बार मैच के साथ ही दर्शकों के लिए कुछ खास इंतजाम करके पूरी तरह से तैयार है.  जहां खेल के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी फुल तडका लगेगा. जयपुर में होने वाले आईपीएल मुकाबलों के लिए एसएमएस स्टेडियम को पिंक थीम पर सजाया गया है.


तीन साल बाद दर्शकों को देखने को मिलेगा आईपीएल का रोमांच


करीब तीन साल बाद जयपुर में आईपीएल का रोमांच अपने चरम पर होगा. इस बार जयपुर में होने वाला आईपीएल काफी रोचक रहेगा और मैच के लिए स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. गुलाबी नगरी में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान इस बार एंटरटेनमेंट का फुल तड़का होगा. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल को और रोचक बनाने के लिए बच्चों के लिए फूड एंड फन कार्निवल रखा है. जहां खेल के साथ ही बच्चों को फुल मस्ती मिलेगी. 

प्रसारण के लिए ब्रॉडकास्ट का सबसे बड़ा दल पहुंचा जयपुर

जैसलमेर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और आईपीएल जयपुर मीडिया प्रभारी विमल शर्मा ने बताया कि इस बार जयपुर में होने वाले आईपीएल मुकाबलों के प्रसारण के लिए ब्रॉडकास्ट का सबसे बड़ा दल पहुंचा है. इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से निर्देश दिए गए थे जिसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ब्रॉडकास्ट की अलग से व्यवस्था की गई है. 

फूल इंटरटेनमेंट के लिए की गई पूरी व्यवस्था- विमल शर्मा

विमल शर्मा ने बताया कि पहली बार स्टेडियम आ रहे दर्शकों को खेल के साथ फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा. बच्चे इसका पूरा आनंद ले सकें.  मैदान के आउटर एरिया में चारों ओर किड्स कार्निवल होगा. इसमें बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स होंगे और खाने के लिए लजीज पकवान होंगे. मैदान के बाहर मेले जैसा माहौल होगा. इस बार हमने फूड जोन में भी नया किया है. पहले हर स्टेंड्स पर खाने की व्यवस्था की जाती थी, वहीं इस बार फूड ट्रक खड़े किए.


12 भाषाओं में होगी कमेंट्री


आईपीएल मैचों का हिन्दी और अंग्रेजी के साथ एक दर्जन से ज्यादा भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए टेलीविजन और डिजिटल के लिए अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कमेंट्री टीमें बनाई. गई है.  हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ ही मराठी, गुजराती, भोजपुरी, बंगाली, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलगु और पंजाबी समेत अन्य भाषाओं में कमेंट्री होगी


इन दिग्गज कमेंटेटर का रहेगा जमावड़ा


टेलीविजन के लिए अंग्रेजी में कमेंट्री के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के साथ दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, आरोन फिंच, टाम मूडी, डेविड हसी और स्टीव स्मिथ, इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी आ रहे हैं, वहीं हिन्दी में दिग्गज क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और महिला क्रिकेटर मिताली राज जैसे नामी खिलाड़ी कमेंट्री करेंगे. इसके अलावा क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, जहीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुम्बले, रॉबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा और सबा करीम जैसे खिलाड़ी कमेंट्री करते नजर आएंगे.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.