तीन सालों के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर से राजस्थान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेजबानी करने के लिए तैयार है. कोरोना की मार कम होने के साथ ही इस साल आईपीएल खेले वाली सभी टीमों के होम ग्राउंड पर मुकाबले खेले जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स भी राजस्थान के गुलाबी नगरी जयपुर में 5 मुकाबले खेलेगी.
जयपुर में होंगे 5 मुकाबले
31 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. राजस्थान को भी इस बार 5 मैचों की मेजबानी मिली है. 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल मुकाबलों में जयपुर में पहली मुकाबला 19 अप्रेल को खेला जाएगा. 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा, इसके बाद 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बना चेन्नई सुपर किंग्स, 5 मई को राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, 7 मई को राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद और 14 मई को राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा.
21 मार्च से प्रैक्टिस करेगी राजस्थान रॉयल्स
31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम 10 दिनों तक जयपुर में प्रैक्टिस करेगी. राजस्थान रॉयल्स 21 मार्च से 30 मार्च तक जयपुर में प्रैक्टिस करेगी. टीम की प्रैक्टिस के लिए पिच नम्बर 2,3 और 7 को रिजर्व कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स की प्रैक्टिस के बाद ही मुख्य मैचों के लिए पिच तैयार किया जाएगा.
मैचों को लेकर तैयारियां तेज
एसएमएस स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 5 मुकाबलों को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. पिछले दिनों हुए सेलेब्रेटी लीग और अन्य कार्यक्रमों के चलते थोड़ी समस्या का सामना जरुर करना पड़ रहा है. लेकिन ग्राउंड्स मैन द्वारा समय पर मैदान और पिच तैयार करने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही स्टैंड पर टूटी हुई कुर्सियों को हटाकर नई कुर्सियां लगाने का काम भी जोरों पर चल रहा है.
पहले सीजन की विजेता है राजस्थान
2008 में जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था उस सीजन में शेन वार्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने चैन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था. वहीं 2022 में खेले गए सीजन में कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. हालांकि फाइनल में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था