मैच से पूर्व दर्शक लेंगे राजस्थान लोक कला का आनंद
3 साल बाद जयपुर में खेले जाने वाले आईपीएल मैचों को लेकर राजस्थान क्रिकेट एकेडमी पूरी तरह से तैयार है. 19 अप्रैल को पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा. मैच को लेकर जहां स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है. वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की अध्यक्षता में सफल आयोजन को लेकर लगातार बैठकों का दौर भी चल रहा है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट संघ आयोजन समिति की मीटिंग ली.
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
मीटिंग में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने 3 साल बाद जयपुर में होम ग्राउंड पर मैचों के आयोजन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की राजस्थान क्रिकेट संघ सभी के सहयोग से आईपीएल के मैचों के सफल व शानदार आयोजन में कोइ कसर नहीं छोड़ेगा. इस साल आरसीए मैचों की उच्च स्तरीय मेजबानी करेगा. मीटिंग में मैचों के आयोजन से जुड़े आरसीए , बीसीसीआई , राजस्थान रॉयल्स , विभिन्न सरकारी डिपार्टमेंट्स , पुलिस विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने आईपीएल के सफल आयोजन हेतु अपने मत व सुझाव रखे.
मीटिंग में यह लोग रहे मौजूद
मीटिंग में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत , कैबिनेट मंत्री महेश जोशी , महापौर ग्रेटर सौम्या गुर्जर , महापौर मुनेश गुर्जर ,Add CP कुंवर राष्ट्रदीप , DCP साउथ योगेश गोयल , ADD . SP भरत लाल मीणा , आरसीए सचिव भवानी सामोता , उपाध्यक्ष शक्ति सिंह , कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा , संयुक्त सचिव राजेश भड़ाना ,कार्यकारिणी सदस्य फारूक अहमद , राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना , आरसीए सलाहकार जीएस संधू , आरसीए के पूर्व पदाधिकारी व जिला क्रिकेट संघ सदस्य आमीन पठान , महेंद्र शर्मा , कृष्ण निमावत , देवाराम चौधरी , विमल शर्मा ( मीडिया प्रभारी ) राजेंद्र सिंह नांधू , धर्मवीर सिंह , सुशिल जैन , सुमित गर्ग , प्रदीप नागर, गिरिराज सनाढ्य , हर्षवर्धन सिंह , शत्रुघन तिवारी , मनीष देव जोशी , चंद्रेश आंजना , अमित राज , बीसीसीआई के प्रतिनिधि मौजूद थे.