लेफ्ट आर्म पेसर के सामने भारत के शेर होते ढेर, पिछले कई सालों का रिकॉर्ड बता रहा हकीकत

19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारत की 10 विकेट की हार ने एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ियों की लेफ्ट आर्म पेसर के सामने घुटने टेकने वाली कमजोरी को सामने लाकर रख दिया है. मिशेल स्टार्क के सामने पूरी भारतीय टीम महज 117 रनों पर ढेर हो गई थी. मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे. जिसमें भारत के सभी प्रमुख बल्लेबाज शामिल थे.

सालों से चली आ रही समस्या

लेफ्ट आर्म पेसर की अगर बात की जाए तो सालों से भारतीय बल्लेबाज लेफ्ट आर्म पेसर के सामने घुटने टेकते हुए नजर आते रहे हैं. चाहे वे न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हों या बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान या फिर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी. लगभग हर बार भारतीय खिलाड़ी लेफ्ट आर्म पेसर के सामने जूझते हुए नजर आते हैं. 

2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार

चैंपियंस ट्रॉफी में 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार कोई नहीं भुल सकता है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लेकिन कागजों में मजबूत माने जाने वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर के सामने बिखर गई थी. मोहम्मद आमिर ने महज 9 ओवर के खेल में ही रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखा दी थी. वहीं भारत का स्कोर 33 रनों को स्कोर पर 3 विकेट हो गया था. भारत यह मुकाबला 180 रनों से हारा था.

वन डे और टी-20 वर्ल्ड कप में भी पड़े भारी

साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट भारत पर कहर बनकर टूटे थे. सेमीफाइनल के इस मुकाबले में भारत के 3 विकेट महज 5 रन पर गिर चुके थे जिसकी वजह थे लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट, भारत को इस मुकाबले में 18 रनों से हार झेलते हुए वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था. वहीं 2021 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने भी भारत की हार में मुख्य भूमिका निभाई थी. जिसके चलते भारत को पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. एक समय भारत का स्कोर 2.1 ओवर में 6 रन पर 2 विकेट हो गया था. भारत को इस मुकाबले में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.

हर टीम के लेफ्ट आर्म पेसर ने किया परेशान

ये कुछ बड़े मुकाबले थे जहां लेफ्ट आर्म पेसर भारत के लिए सिर दर्द तो बने ही साथ ही भारत को करारी हार का सामना भी करना पड़ा.लेकिन इसके साथ ही अन्य देशों के लेफ्ट आर्म पेसर भी कम मुसीबत खड़े करते हुए नजर नहीं आए हैं. जिसमें बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान, दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, इंग्लैंड के डेविड विली, टॉप्ले, सैम करन के नाम भी शामिल है.

दूसरे एक दिवसीय में स्टार्क ने बरपाया था कहर

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. सुबह मैदान पर हुई हल्की बारिश के बाद पिच में नमी का फायदा मिशेल स्टार्क ने जमकर उठाया, मिशेल स्टार्क ने महज 8 ओवर में 53 रन देते हुए भारत के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. जिसमें शुभमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज शामिल रहे. मिशेल स्टार की घातक गेंदबाजी के चलते भारत 117 रनों पर ही पहुंच पाई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने महज 11 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल किया.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.