बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में कम बैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की है. 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोलकर 9 विकेट से जीत हासिल की. 4 मैचों की सीरीज में भारत अभी भी 2-1 से आगे चल रहा है. इसके साथ ही लगातार तीसरा टेस्ट भी तीसरे ही दिन खत्म हुआ.
भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का लिया था फैसला
इंदौर के टर्निंग ट्रैक पर भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारत का यह फैसला गलत साबित होता हुआ नजर आया. जब रोहित शर्मा 12 रन बनाकर जल्दी आउट हुए. इसके बाद पुजारा 1 रन और शुभमन गिल भी 21 रन बनाकर आउट हुए. भारत की पूरी टीम महज 109 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुनहेमन ने 5 विकेट लिए, लायन ने 3 और मर्फी ने 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की मिली बढ़त
भारत को 109 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में संभली हुई शुरूआत की. ट्रेविस हेड का विकेट गवाने के बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने संभलते हुए पारी को आगे बढ़ाया, लाबुशेन ने 31 रन बनाए तो ख्वाजा ने 60 रनों का पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए. एक समय ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 6 विकेट महज 11 रनों के अंतराल में गिरे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली. भारत की ओर से जडेजा ने 4 विकेट लिए तो उमेश और अश्विन ने 3-3 सफलता मिली.
दूसरी पारी में भी भारत 163 रनों पर ढेर
पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी भारतीय टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई. और नियमित अंतराल में विकेट गिरने के सिलसिला जारी रहा. हालांकि अकेले चेतेश्वर पुजारा 59 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष करते रहे. श्रेयस अय्यर ने भी 26 रनों की पारी खेली. लेकिन वो भारत को मजबूत स्थिति में नहीं पहुंच सके. भारत की दूसरी पारी महज 163 रनों तक ही चल पाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिला. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नैथन लायन ने 8 विकेट लिए. स्टार्क और कुहनेमन को 1-1 सफलता मिली.
1 विकेट खोलकर ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य किया हासिल
76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत हुई. अश्विन ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट करते हुए भारत के खेमे में थोड़ी सी उम्मीद जगाई. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने संभलते हुए खेलना शुरू किया और 18.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. ट्रेविस हेड 49 रन बनाकर नाबाद रहे तो लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे.