पहली बार आयोजित हुए वीमेन वर्ल्ड कप में भारत की लड़कियों ने इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले अंडर-19 महिला वर्ल्ड में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराते हुए वर्ल्ड चैम्पियन बनी. भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हुई. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओवर में लक्ष्य हासिल कर वर्ल्ड चैम्पियन बनी
टॉस जीतकर पहले लिया गेंदबाजी का फैसला
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले वीमेन अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी देखने को मिला. भारत की कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान के इस फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया. पहले ही ओवर में लीबर्टी हेप का विकेट लेते हुए तितास संधु ने इस फैसले को सही साबित किया. इसके बाद तो इंग्लैंड के विकेट सूखे पेड़ के पत्तों की तरह झड़ गए. इंग्लैंड के नियमित अंतराल में विकेट गिरने के जो सिलसिला शुरू हुआ वो अंतिम विकेट के साथ ही रुका. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए तितास संधु, अर्चना देवी और चोपड़ा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं मन्नत, शैफाली वर्मा और सोनम यादव ने 1-1 विकेट लिया. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक 19 रनों की पारी रेयाना ने खेली
14 ओवर में ही लक्ष्य किया हासिल
69 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका जल्द ही श्वेता के रूप में लगा. श्वेता महज 5 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद कप्तान शैफाली वर्मा और सौम्या तिवारी ने संभलते हुए खेलना शुरू किया और टीम का स्कोर 20 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन इस बीच शैफाली वर्मा का विकेट गिर गया. इसके बाद क्रीज पर आई त्रिशा के साथ सौम्या ने 46 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत को लगभग सुनिश्चित किया. लेकिन 66 के स्कोर पर त्रिशा का विकेट गिरा. लेकिन जब तक इंग्लैंड के लिए बहुत देर हो चुकी थी. भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट खोलकर 69 रनों का लक्ष्य हासिल किया.
पूरे वर्ल्ड कप में दिखाया शानदार खेल
महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप की अगर बात की जाए तो पूरे वर्ल्ड कप ने भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लीग सहित सेमीफाइनल तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 7 में भारत ने जीत हासिल की. तो वहीं सेमीफाइनल में पूरे वर्ल्ड कप में अपराजित न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी.