एक दिवसीय में भारत ने रचा इतिहास, सबसे बड़ी जीत की हासिल

एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल भारत में होने जा रहा है. और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने क्लीन स्वीप कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. रविवार को  तिरुवनंतपुरम ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में श्रीलंका को 317 रनों के विशाल अंदर से हराते हुए इतिहास रच दिया है. एक दिवसीय क्रिकेट में  रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है.

पहले खेलते हुए श्रीलंका को दिया 391 रनों का विशाल लक्ष्य

तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को संभली हुई शुरुआत दी. और 15 ओवर्स में ही टीम का स्कोर 90 रनों के पार पहुंचा दिया. पहले विकेट के लिए शर्मा-गिल ने 95 रनों की साझेदारी की. 42 रनों से निजी स्कूल पर रोहित शर्मा करुणारत्ने का शिकार बने. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए पहले एकदिवसीय मैच के शतकवीर विराट कोहली. विराट कोहली और शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 32 ओवर में 220 रन के पार पहुंचा दिया. इस दौरान शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा, शुभमन गिल 116 रन बनाकर रजिथा का शिकार बने. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 390 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

विराट कोहली की आतिशी पारी, करियर में पहली बार जड़े एक मैच में 8 छक्के

पहले मैच में शतकवीर विराट कोहली दूसरे मैच में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन तीसरे एक दिवसीय मैच में चौके से खाता खोलकर अपने इरादे साफ कर दिए थे. विराट कोहली ने शुरू से ही तेजी से रन बनाने शुरु किए. और 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली ने आक्रमक पारी खेलनी शुरू की ओर देखते ही देखते 110 गेंदों पर 166 रन  बना डाले. शतक के बाद विराट कोहली ने महज 25 गेंदों पर 66 रन बनाए. विराट कोहली ने अपने एक दिवसीय करियर में पहली बार एक पारी में 8 छक्के जड़े

केएल राहुल व सूर्यकुमार यादव का बल्ला रहा खामोश

श्रेयस अय्यर के 38 रनों पर आउट होने के बाद क्रीज पर आए केएल राहुल का बल्ला नहीं चला. केएल राहुल महज 7 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी 4 रन बनाकर चलते बने. श्रीलंका की ओर से रजिथा 2 विकेट, लहिरु कुमारा 2 विकेट व करुणारत्ने ने 1 विकेट लिया.

श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में हुई ऑल आउट

391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम रनों के पहाड़ के नीचे बुरी तरह से दब गई. मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए. एक समय श्रीलंका के तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. साथ ही फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.