टी-20 क्रिकेट में पुरुषों के वर्चस्व को चुनौती देने के लिए महिला खिलाड़ी किसी भी रूप में कम नजर नहीं आ रही है. बीते दिन जहां हरमनप्रीत के बल्ले से रनों का तूफान देखने को मिला. तो वहीं रविवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा के बल्ले ने आग उगली. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
टॉस जीतकर बेंगलुरु ने पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
मुम्बई के ब्रेबोन स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन दिल्ली के ओपन लेंनिंग और शेफाली वर्मा ने रॉयल के इस फैसले को गलत साबित किया. दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 14.3 ओवर में 162 रनों की साझेदारी की. लेंनिंग ने 43 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली तो वहीं शेफाली वर्मा ने महज 45 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली. मारिजान कप्प ने महज 17 गेंदों पर 39 रनों की तेज तर्रार पारी खेल नाबाद रही. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. रॉयल की ओर से हीथर नाइट ने 2 विकेट लिए
तारा नोरिस के सामने ढेर हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. सोफिया डेविन महज 14 रन बनाकर आउट हुई. हालांकि स्मृति मंधाना 35 रन और एलिस पेरी ने 31 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष किया. लेकिन ये पारी टीम को जीत दिलाने लायक नहीं थी. स्मृति और डेविन को एलिस केप्सी ने आउट किया. इसके बाद गेंदबाजी के लिए लाई तारा नोरिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमर पूरी तरह से तोड़ दी. तारा नोरिस ने महज 29 रन देकर 5 विकेट लिए. हालांकि हिथर नाइट 34 रन और मेगन स्कॉट ने 30 रनों की पारी खेली.