19 मार्च से 26 मार्च तक छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में आयोजित होने जा रही हॉकी इंडिया प्रथम वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीमों की घोषणा कर दी गई है. हॉकी राजस्थान की ओर से 18 वर्ष महिला और पुरुष प्रतियोगिताओं के लिए टीमों की घोषणा की गई है. इसके साथ ही पुरुष टीम की कप्तानी जयपुर के कुलवीर सिंह को सौंपी गई है वहीं महिला टीम की कप्तानी अजमेर अकादमी की चेतना रानी दास को सौंपी गई है.
ट्रायल के बाद टीमों का किया गया चयन
हॉकी राजस्थान के अध्यक्ष अरुण सारस्वत ने बताया की चयन ट्रायल के बाद महिला और पुरुष वर्ग में टीमों की घोषणा की गई है. महिला टीम की कप्तानी चेतना रानी दास को सौंपी गई है वहीं पुरुष टीम की कप्तानी कुलवीर सिंह को सौंपी गई है. 19 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हॉकी राजस्थान के मैच हॉकी महाराष्ट्र, हॉकी मध्य प्रदेश, हॉकी गुजरात एवं हॉकी छत्तीसगढ़ के साथ होंगे
पुरुष टीम में इनका हुआ चयन
पुरुष टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. टीम में लविश, राजेश, लोकेश मीणा, राहुल चौधरी, नरेंद्र सिंह, राधेश्याम जाट, जीतेन्द्र सिंह शेखावत, दीपू चौधरी, आशीष बैरागी, कुलवीर सिंह (कप्तान), सुधीर, रविंद्र सिंह राजवी, गुरदित सिंह, कानाराम चौधरी, दिव्यांश पुंडीर, चेतन चौधरी, गौरव यादव, हर्षित को जगह दी गई है. वहीं टीम कोच मारग्रेट हिंदुस्तानी और टीम मैनेजर रिछपाल सिंह चौधरी को बनाया गया है
महिला टीम में इनको मिली जगह
महिला टीम में भी 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, टीम में लक्षिता मावर, चंचल वर्मा, पूजा तेली, चंद्राकला पांडे, यशस्वी राजावत, स्नेहा कुमावत, निर्मला, निक्कू गुर्जर, अनामिका शर्मा, सपना कुमारी, प्रीति कुमारी, माया जाट, कोमल गुर्जर, रजनी, चेतनारानी दास, हितेश कंवर, प्रेम कंवर, प्रियंका गगनानी को शामिल किया गया है. साथ ही टीम कोच किरण मीणा एवं टीम मैनेजर रीना कंवर बालावत को बनाया गया है.