इंग्लिश प्रीमियर लीग, 3-0 की हार के साथ लीवरपुल पहुंची 9वें स्थान पर

सितारों से सजी लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL)  ब्राइटन के हाथों करारी अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा. ब्राइटन ने लिवरपूल को 3-0 से हराते हुए बड़ा उलटफेर किया. इस हार के साथ ही मैनेजर जुर्गेन क्लॉप की टीम इंग्लिश प्रीमियर लीग की अंक तालिका में 9वें स्थान पर खिसक गई है. इस हार के साथ ही अगले साल चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें भी ध्वस्त होने की कगार पर पहुंच गई है. लिवरपूल के खिलाफ जीत के साथ ही ब्राइटन अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है.

सोलेमन मार्श का जबरदस्त खेल, दूसरे हाफ में दागे दो गोल

मैच की शुरूआत से ही ब्राइटन और लिवरपूल की ओर से जबरदस्त खेल देखने को मिला. पहले हाफ में दोनों ही टीमों को कई बार गोल करने का मौका मिला. लेकिन दोनों ही टीमों ने इनको गोल में तब्दील नहीं कर पाए. लेकिन दूसरा हाफ पूरी तरह से ब्राइटन के नाम रहा. ब्राइटन के सोलेमन मार्श ने दूसरे हाफ में 47वें मिनट में पहला गोल दागा तो वहीं 6 मिनट बाद ही 53वें मिनट में दूसरा गोल भी मार्श ने दागा. इसके बाद डैनी वेल्बेक ने 81वें मिनट में गोल दागते हुए लिवरपूल पर 3-0 की बढ़त बनाई तो अंत तक बरकरार रही.

टॉप चार टीमों को चैम्पियंस ट्रॉफी में मिलेगी जगह

इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में टॉप चार टीमों को  ही चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रवेश मिलेगा. ऐसे में चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई करने के लिए लिवरपूल को इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी थी. पिछली बार की उप विजेता लिवरपूल के 18 मैचों में 26 अंक है. 26 अंकों के साथ लिवरपूल 9वें स्थान पर है तो वहीं दूसरी तरफ ब्राइटन 18 मैचों में 30 अंकों के साथ 7वें नम्बर है. 

 मैनचेस्टर यूनाइटेड और नॉटिंघम ने जीते अपने मुकाबले

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैनचेस्टर सिटी पर 2-1 से जीत हासिल की. सिटी की ओर से जैक गारिलिश के गोल से बढ़त बनाई थी. लेकिन यूनाइटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडीज और मार्कस रशफोर्ड के गोल की मदद से 2-1 से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही यूनाइटेड अंक तालिका में 18 मैचों में 38 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. तो वहीं एक अन्य मुकाबले में नॉटिंघम ने लिसेस्टर को 2-0 से हराया. एक समय अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर चल रही नॉटिंघम की पिछले 6 मैचों में यह 5वीं जीत रही. इस जीत के साथ नॉटिंघम ने फिलहाल मुख्य डिवीजन से खुद को बाहर होने से बचा लिया है.

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.