राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा एवं राजस्थान क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. जी .एल. शर्मा (RAS) नेशनल मिनिस्टर कांफ्रेंस इंफाल मणिपुर में हिस्सा लिया, 24 और 25 अप्रैल तक आयोजित होने जा रही इस कांफ्रेंस में दोनों ही राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की अध्यक्षता
जयपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा आयोजित समस्त भारत युवा एवं खेल मंत्री एवं सचिवों की नेशनल कॉन्फ्रेंस इंफाल मणिपुर दिनांक 24 और 25 अप्रैल 2023 में जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा की गई, पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे.
जीएल शर्मा और सीताराम लाम्बा ने दिया प्रजेंटेशन
राजस्थान राज्य की ओर से सीताराम लांबा अध्यक्ष. राजस्थान युवा बोर्ड एवं डॉ. जी. एल . शर्मा सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद इस कांफ्रेंस में भाग लिया और अपना प्रेजेंटेशन दिया. साथ ही राज्य के युवा विकास संबंधी और खेलों के संबंधित राजस्थान में होने वाले के युवा व खेल विकास में नवाचारों, युवा नीतियों, संबंध में साथ ही राज्य में युवाओं के सक्षम और सशक्त करने हेतु विस्तार से चर्चा की गई.
राजस्थान में हो रहे कार्यों की दी जानकारी
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का सफल आयोजन एवं एनपीवायडी स्कीम के तहत अनुदान, आउट ऑफ टर्न पॉलिसी तथा राज्य में युवाओं एवं खेलों के विकास की कहानियां बताई. साथ ही राज्य की इस वर्ष का बजट युवाओं और खिलाड़ियों के लिए केंद्रित है, इससे संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट पद्मश्री डॉ कृष्णा पूनिया चेयरमैन क्रीड़ा परिषद के द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए चूरू और पूरे प्रदेश में किए गए नवाचारों की भी कॉन्फ्रेंस में चर्चा की गई
चूरू मॉडल तथा ग्रामीण ओलंपिक पर दिया प्रेजेंटेशन
क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ जी एल शर्मा द्वारा नवाचार के लिए खेलो इंडिया नेशनल अवार्ड से सम्मानित चूरू मॉडल तथा ग्रामीण ओलंपिक पर अपना प्रेजेंटेशन दिया. अनुराग ठाकुर समेत ग्रामीण ओलंपिक और चूरू मॉडल के प्रेजेंटेशन की सभी डेलीगेट्स ने तारीफ की.