इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले गए दूसरे मुकाबले में बारिश से बाधित मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से शिकस्त दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. जवाब में बारिश आने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 146 रनों पर अपने 7 विकेट गवा दिए थे. बारिश तेज होने की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया जिसके बाद डीएलएस (DLS) के आधार पर परिणाम पंजाब किंग्स के पक्ष में गया
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन ने महज 12 गेंदों पर 23 रन बनाते हुए तेज शुरूआत दी. लेकिन वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. इसके बाद धवन और राजपक्षे ने पंजाब की पारी को 109 रनों तक पहुंचाया. राजपक्षे ने 50 रन बनाए वहीं धवन ने 40 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा 23 रन, शिकंदर रजा 16 रन, सैम करन 26 रन की पारी खेली. जिसके चलते पंजाब का स्कोर 191 रनों तक पहुंचा. कोलकाता के लिए टीम साउथी ने 2 विकेट लिए. वहीं उमेश शर्मा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई कोलकाता
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की पारी शुरूआत से ही लड़खड़ती हुई नजर आई. ओपनर मनदीप सिंह महज 2 रन बनाकर आउट हुए वहीं अनुकुल रॉय महज 4 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार बने. हालांकि गुरबाज 22 रन, वेंकटेश अय्यर 34 रन और नीतीश राणा ने 24 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष किया. रिंकु सिंह भी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. आंद्रे रसल ने तेज तर्रार 19 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया. लेकिन रसल सैम करन का शिकार बने. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए. वहीं सैम करन, नेथन एलिस और सिकंदर रजा को 1-1 सफलता मिली.
कोलकाता खेल पाई महज 16 ओवर
कोलकाता नाइट राइडर्स जब 16 ओवर में 147 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी उस समय शार्दुल ठाकुर 8 रन और सुनील नरेन 7 रन बनाकर क्रीज पर थे. लेकिन इसके बाद बारिश शुरू हुई. बारिश के तेज होने के चलते खेल पूरा नहीं हो पाया. और जब डीएलएस का रुल बाहर निकला तो उस समय कोलकाता लक्ष्य से 7 रन पीछे थी. जिसके बाद पंजाब को 7 रनों से जीत मिली. शानदार गेंदबाजी के चलते अर्शदीप सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया