आईपीएल के मुकाबलों में आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. आईपीएल का यह सीजन अभी तक इन दोनों ही टीमों के लिए अच्छा नहीं रहा है. प्वाइंट्स टेबल में जहां दिल्ली कैपिटल्स 10वें स्थान पर है तो वहीं मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर. यानि अभी तक इन दोनों ही टीमों को आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है. बड़े सितारों से सजी होने के बाद भी दोनों ही टीमों में से आज एक टीम की जीत का खाता खुलेगा.
दोनों ही टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं
आईपीएल के 16वें सीजन में इस बार दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. दिल्ली ने इस सीजन में 3 मुकाबले खेले है और अभी तक तीनों ही मुकाबलों में दिल्ली को हार का सामना करना पडा है. जबकि कुछ ऐसा ही हाल रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इस सीजन में दो मुकाबले खेले है और दोनों ही मुकाबलों में टीम को हार मिली है. ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी. दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा.
दिल्ली को तीन बार बड़े अंतर से मिल चुकी है हार
दिल्ली टीम की बात करें तो अभी तक पिछले तीनों मुकाबलों में टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को 50 रन, गुजरात के खिलाफ 6 विकेट तो वहीं राजस्थान के खिलाफ 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. कप्तान डेविड वार्नर और ललित यादव के अलावा अभी तक अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए हैं. जबकि टीम के पास पृथ्वी शॉ. मनीष पांडे, राइले रूसो जैसे विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद चोटिल बताए जा रहे है. जिसके बाद दिल्ली की समस्याएं थोडी बढ गई है. जबकि नोरतजे, मुकेश कुमार भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. खलील के चोटिल होने के बाद अब इशांत शर्मा को मौका मिल सकता है.
मुम्बई को भी बड़े अंतर से हार का करना पड़ा सामना
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की बात करें तो पिछले दोनों मुकाबलों में मुंबई को भी बड़ी हार का सामना करना पडा है. पहले मुकाबले में जहां बेंगलुरु ने मुंबई को 8 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से हराया था. मुम्बई के पास भी विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है. लेकिन ये खिलाडी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए है. कप्तान रोहित शर्मा अभी भी जूझते हुए नजर आ रहे है. तो वहीं ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव पिछले दोनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे है. हालांकि टीम को गेंदबाजी में बुमराह की कमी खल रही है और अभी तक मुंबई के अन्य गेंदबाज भी बेअसर साबित हुए है.
आज यह रह सकती दोनों ही टीमों की संभावित टीम
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में आज मुम्बई प्लेइंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, टिम डेविड,अरशद खान, रितिक शौकीन, पियूष चावला, जोफ्रा आर्चर और कुमार कार्तिकेय टीम में शामिल किए जा सकते हैं वहीं दिल्ली प्लेइंग इलेवन में कप्तान डेविड वार्नर के साथ पृथ्वी शॉ, राइले रूसो, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, लूंगी एनगिडी को टीम में शामिल किया जा सकता है