जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल और ट्रेंट बोल्ट के तूफान में  उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, 57 रनों से जीता मुकाबला

गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से करारी शिकस्त दी, पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. जोस बटलर 79 रन और जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेली, वहीं हेटमायर ने 39 रनों का योगदान दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना सकी, दिल्ली के लिए कप्तान वार्नर ने सबसे ज्यादा 69 रनों का योगदान दिया, ट्रेंट बोल्ट और चहल को 3-3 सफलता मिली, इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल पर राजस्थान पहुंची 1 पायदान पर

जायसवाल-जोस रहे हीरो

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को करारी शिकस्त दी. इस मैच में जीत के हीरो रहे राजस्थान के जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और ट्रेंट बोल्ट,टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जायसवाल और बटलर ने तेज शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. हालांकि जायसवाल के  आउट होने के बाद क्रीज पर आए संजू सैमसन का बल्ला खामोश रहा. वहीं दूसरी तरफ जोस बटलर का बल्ला तूफान उगल रहा था. जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. जायसवाल ने 31 गेंदों पर तूफानी 60 रनों की पारी खेली. हेटमायर ने भी अंत के ओवर में 21 गेदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और रोमन पावेल के खाते में एक-एक विकेट गया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई दिल्ली

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 65 और ललित यादव ने 38 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और यजुवेंद्र चहल को 3-3 सफलता मिली. वहीं रविचंद्रन अश्विन को 2 सफलता और संदीप शर्मा के खाते में एक विकेट आया.

पहले पायदान पर पहुंचे रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 रनों की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था. 3 मैचों में दो जीत और 1 हार के साथ राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच चुकी है

Related articles

Comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share article

spot_img

Latest articles

Newsletter

Subscribe to stay updated.