लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फ्रेंडली मैच के लिए गोल्डन टिकट की नीलामी का क्रेज इस समय चरम पर है. गुरुवार को सऊदी अरब की धरती पर खेले जाने वाले इस फुटबॉल मैच को लेकर गोल्डन टिकट की बोली 22 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. और आज बोली खत्म होने से पहले इस बोली के और भी बढ़ने की उम्मीद है. गोल्डन टिकट की बोली 4.4 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी जो अब 22 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
सऊदी का रियल एस्टेट ग्रुप के जनरल मैनेजर टॉप पर
गुरुवार को होने वाले इस मैच को लेकर गोल्डन टिकट की बोली मंगलवार 17 जनवरी तक लगनी है. गोल्डन टिकट की बोली 4.4 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. जो अब तक 22 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. अब तक सबसे ज्यादा बोली लगाने में सऊदी अरब के एक रियल एस्टेट ग्रुप के जनरल मैनेजर अब तक बोली लगाने वालों में सबसे टॉप पर मौजूद है. उन्होंने अब तक 22 करोड़ रुपये तक की बोली लगाई है.
गोल्डन टिकट वाला शामिल होगा ओपनिंग सेरेमनी में. गाला लंच में होगा शामिल
गुरुवार को होने वाले इस फुटबॉल के फ्रेंडली मैच में जो गोल्डन टिकट को बोली जहां लगाई जा रही है. तो वहीं गोल्डन टिकट की दौड़ जीतने वाला उसे ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होकर तुर्की के अल शेख के के बगल में बैठने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही फ्रेंडली मैच में विजेता मैच के बाद होने वाली विनर सेरेमनी में शामिल होने का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही गोल्डन टिकट वाले व्यक्ति को फ्रेंडली मैच में जीतने वाली टीम के साथ ग्रुप फोटो में हिस्सा लेने का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही गोल्डन टिकट वाले व्यक्ति को खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में जाने का भी मौका मिलेगा. वहीं रोनाल्डो, मेसी, नेमार, एम बापे से भी मिलने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही गाला लंच में भी शामिल होने का भी मौका मिलेगा.
पहली बार रोनाल्डो खेलेंगे सऊदी अरब की धरती पर
गुरुवार को होने वाले मैच की दिवानगी की सबसे बड़ी वजह है की पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहली बार सऊदी अरब की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2020 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे.