राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जयपुर के चौंप में बनने जा रहे दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में ना सिर्फ गति आएगी साथ ही इसको और भव्य बनाने की ओर एक कदम और बढ़ाया गया है, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और हिंदुस्तान जिंक के बीच एक महत्वपूर्ण करार (MOU) पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसके तहत हिंदुस्तान जिंक की ओर से स्टेडियम निर्माण के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 300 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
प्रिया अग्रवाल ने सौंपा वैभव गहलोत को चैक
राजस्थान क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टेडियम निर्माण के लिए हिंदुस्तान जिंक की ओर से 300 करोड़ रुपये का चैक आरसीए अध्यक्ष को सौंपा गया, हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को 300 करोड़ रुपये का चैक सौंपा. इससे पहले आरसीए सचिव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए. यह एमओयू विधानसभा अध्यक्ष और आरसीए के संरक्षक डॉ. सीपी जोशी की मौजूदगी में साइन किया गया.
अनिल अग्रवाल के नाम पर होगा स्टेडियम का नाम
चौंप में बन रहे दुनिया के तीसरे और देश के दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम अब अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा. इसके साथ ही स्टेडियम में कई अत्याधुनिक सुविधाओं को भी बढाया जाएगा. इसके साथ ही आरसीए संरक्षक सीपी जोशी ने प्रिया अग्रवाल से दूसरे फेज के काम में सहयोग की बात कही जिसको प्रिया अग्रवाल ने स्वीकार किया.
100 एकड़ में तैयार हो रहा स्टेडियम
आपको बता दें राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दिल्ली रोड स्थित चौंप में 100 एकड़ जमीन पर दुनिया के तीसरे और देश के दूसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है. जिसका काम अभी तेज गति से चल रहा है. 5 फरवरी 2022 को स्टेडियम निर्माण की नींव रखी गई थी. स्टेडियम का निर्माण दो फेज में किया जाएगा. पहले फेज में 45 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इसमें इनडोर हॉल, पवेलियन भी शामिल है. दूसरे फेज में दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाकर 75 हजार की होगी.
यह रहेगी सुविधा
चौंप में 100 एकड़ में बनने जा रहे स्टेडियम में इंडोर गेम्स और अन्य खेलों के ट्रेनिंग सेंटर, क्लब हाउस और साढ़े तीन हजार वाहनों की पार्किंग भी बनाई जाएगी. दर्शकों के लिए दो रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की 30 प्रैक्टिस नेट तैयार की जाएगी. इसमें खिलाड़ियों के लिए सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.