खिलाड़ी के जीवन में समय का बड़ा महत्व होता है. इसलिए इसको बर्बाद करने के बजाय इसका सदुपयोग करना चाहिए. खेल में अनुशासित जीवन के जरिये तय किए लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल किया जा सकता है, यह बात सोमवार 15 मई को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से विभिन्न जिलों में संचालित की जा रही खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए आयोजित पांच दिवसीय चयन स्पर्धा में में पहले दिन फुटबॉल व बास्केटबॉल में भाग लेने आए 415 खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष पदमश्री डॉक्टर कृष्णा पूनिया ने कही
कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों को दी सीख
डॉ. पूनिया ने खिलाड़ियों को सीख देते हुए कहा कि खिलाड़ी को किसी भी समस्या को छिपाने के बजाय उजागर करने की नीति अपनानी चाहिए. समय पर बताई गई समस्या का समाधान किया जाना संभव है. उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में जंतर – मंतर पर धरने पर बैठे अन्तर्राष्ट्रीय नामचीन खिलाड़ियों से सबक लेना चाहिए. उन्होंने अपने भविष्य की चिंता नही करके खिलाड़ियों के पक्ष में आवाज बुलंद की.
डाइट के लिए खर्च की राशि में होनी चाहिए बढ़ोतरी- वीरेन्द्र पूनिया
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल अकादमियों में निर्धारित की गई संख्या व डाइट के लिए खर्च की जाने वाली राशि को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. इसको लेकर जल्द ही प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जाएगा. पर्याप्त संख्या में खिलाड़ियों को प्रवेश देने से स्पर्धा बढ़ेगी. जिससे परिणाम सकारात्मक आएंगे. चयन स्पर्द्धा के पहले दिन फुटबॉल बालक वर्ग में 160 और बालिका वर्ग में 60 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया गया. बास्केटबॉल में 140 और 40 बालक/बालिकाओं ने ट्रायल में भाग लिया. जबकि सीनियर बास्केटबॉल में 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया.
इन खेलों में हो रहा है चयन
चयन स्पर्धा बास्केटबाल, फुटबाल, तीरन्दाजी, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबाल, कुश्ती, साईक्लिंग, एथलेटिक्स व हैण्डबाल खेल में बालक व बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का जैसलमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, अजमेर, करौली, चुरू, झुंझुंनू, भरतपुर, बीकानेर व श्रीगंगानगर में संचालित खेल अकादमियों में प्रवेश दिया जाएगा.
चयन स्पर्धा का यह रहेगा कार्यक्रम
15 मई बास्केटबाल व फुटबाल, 16 मई को तीरन्दाजी, हॉकी व कबड्डी, 17 मई को वॉलीबाल, कुश्ती व साईक्लिंग, 18 व 19 मई को एथलेटिक्स व हैण्डबाल खेल अकादमी के लिए खिलाड़ियों का पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टैस्ट सहित खेल कौशल व राजस्थान हाई परफोरमेंस स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की ओर से अंतिम चयन किया जायेगा.
चयनित खिलाड़ियों को मिलेगी सुविधा
खेल अकादमियों के लिए अंतिम रूप से चयनित बालक व बालिका खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से आवास, भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी. खेल अकादमियों के माध्यम से खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाना संभव है. खिलाड़ियों को समय . समय पर खेलवार दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जाता रहा है.