फुटबॉल का नाम जब आता है तो चैम्पियंस लीग में फुटबॉल के सितारों की टक्कर जहन में आती है. लम्बे समय तक चले ग्रुप स्टेज और राउड-16 के मुकाबलों के बाद अब क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय हो चुकी है. इसके साथ ही 17 मार्च को क्वार्टर फाइनल खेलने के लेग और टीमों का मुकाबला भी तय हो चुका है. क्वार्टर फाइनल में मैनचेस्टर सिटी और 6 बार की विजेता बायर्न म्यूनिख के बीच 9 साल के बाद भिड़ंत देखने को मिलेगी.
ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले तय
17 मार्च को निकाले गए ड्रॉ में क्वार्टर फाइनल के भिड़ंत तय हो चुकी है. क्वार्टर फाइनल का पहले लेग 11 और 12 अप्रैल को खेला जाएगा तो वहीं क्वार्टर फाइनल का दूसरा लेग 18 और 19 अप्रैल को खेला जाएगा. क्वार्टर फाइनल में डिफेंडिंग चैम्पियन रियल मैड्रिड का सामना चेल्सी से होगा. इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी की टक्कर बायर्न म्यूनिख से होगी. इंटर मिलान का सामना बेनफिका और सीरी ए चैम्पियन एसी मिलान का सामना नेपोली से होगा. इसके साथ ही लगातार तीसरे सीजन में रियल मैड्रिड और चेल्सी आमने-सामने होंगी.
ऑल प्रीमियर सेमीफाइनल की संभावना
11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे क्वार्टर फाइनल लेग में अगर चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीत जाती है तो ऑल प्रीमियर लीग सेमीफाइनल हो सकता है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एसी मिलान या नेपोली का सामना इंटर मिलान या बेनफिका से हो सकता है.
10 जून को खेला जाएगा फाइनल
क्वार्टर फाइनल के दो लेग 11-12 अप्रैल और 18-19 अप्रैल को खेला जाएगा वहीं सेमीफाइनल का पहला लेग 9-10 मई और दूसरा लेग 16-17 अप्रैल को खेला जाएगा. इसके साथ ही फाइनल मुकाबला 10 जून को खेला जाएगा.
32 टीमों के बीच हुई थी भिड़ंत
चैम्पियंस लीग में 32 टीमों को कुल 8 ग्रुप में बांटा गया था. हर ग्रुप 4 टीमों को जगह दी गई थी. इसके साथ ही प्रत्येक टीम को ग्रुप स्टेज पर ग्रुप की प्रत्येक टीम के साथ 2-2 मुकाबले खेलने का मौका मिला था. ग्रुप की दो टीमों ने राउड-16 में जगह बनाई थी. और राउंड-16 से क्वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय हुई.