राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से बुधवार 3 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो दिवसीय पदक विजेता खिलाड़ियों के दस्तावेजों का प्रमाणीकरण शिविर संपन्न हुआ. शिविर के दूसरे दिन कुल 747 खिलाड़ियों ने दस्तावेजों का प्रमाणिकरण करवाया
2021 तक के पदक विजेता खिलाड़ियों के दस्तावेजों का हुआ प्रमाणिकरण
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ जीएल शर्मा ने बताया कि दिसम्बर 2021 तक के पदक विजेता खिलाड़ियों का सत्यापन शिविर में किया गया. दो दिवसीय शिविर के पहले चरण में ए श्रेणी के 27 खेल को शामिल किया गया है. शिविर में राज्य, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाकर निर्धारित प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जायेगी.
547 खिलाड़ियों के दस्तावेजों का हुआ प्रमाणीकरण
जीएल शर्मा ने बताया कि शिविर के अन्तिम दिन 27 खेलों के 547 खिलाड़ियों ने अपने दस्तावेजों का प्रमाणिकरण करवाया. इसके अतिरिक्त 200 अन्य खिलाड़ियों ने भी इसके इतर (कुल 747) खिलाड़ियों ने प्रमाणिकरण करवाया. सबसे अधिक 183 खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स में और सबसे कम तीरंदाजी में दस्तावेजों का प्रमाणिकरण किया गया. मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि एक जनवरी 2022 से ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. खिलाड़ियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिये ही आवेदन करना होगा.
इन खेलों के खिलाड़ियों के दस्तावेजों का हुआ प्रमाणीकरण
डॉ. जी.एल.शर्मा ने बताया कि शिविर में तलवारबाजी, साईक्लिंग, स्क्वाश, खो-खो, भारोत्तोलन, हॉकी, टेबिल-टेनिस, जूडो, शूटिंग, हैण्डबॉल, नौकायन, टेनिस, कबड्डी, पैरा गेम्स, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, डीफ एण्ड डम्ब, वुषू, फुटबॉल, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, कुश्ति, बॉक्सिंग, घुड़सवारी और नेटबॉल खेलों के खिलाड़ियों के दस्तावेजों का प्रमाणिकरण किया गया