राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष और सादुलपुर विधायक पदम डॉ. कृष्णा पूनिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोमवार 24 अप्रैल को सवाई मान सिंह स्टेडियम में पौधारोपण व बेजुबान पक्षियों के परिण्डे बांधकर सादगी से खिलाड़ियों और क्रीड़ा परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के मौके पर पद्मश्री डॉ. कृष्णा पूनिया ने स्टेडियम में पहली बार फलदाई पौधे लगाये.
अनुशासन है सफलता का मूल मंत्र – डॉ कृष्णा पूनिया
इस अवसर पर डॉ. कृष्णा पूनिया ने खिलाड़ियों को सबोधित करते हुए कहा की उन्हें भी प्राकृतिक संतुलन व पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधारोपण किया जाना अति आवश्यक है. बदलते दौर में इंसान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पेड़ों को काटकर अपना स्वार्थ पूरा करने में लगा हुआ है. जबकि भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधों की पूजा यह मानकर की जाती रही है, कि इनमें देवी देवताओं का वास होता है. खेल मैदान ऑक्सीजन प्राप्त करने का प्रमुख स्थान है. पौधे लगाकर उनको जीवित रखना उससे भी कठिन काम है.
स्टेडियम में बांधे गए पक्षियों के लिए परिंडे
कृष्णा पूनिया ने कहा कि गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों को पीने के पानी व बैठने के लिए छाव की तलाश में दर – दर घूमना पड़ता है. पेड़ व परिण्डे लगाकर उनको राहत प्रदान की जा सकती है. बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए जीवन में अनुशासित होना बेहद जरूरी है. इसके बिना जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता. वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है. जहां हर चीज के लिए कड़ा संघर्ष व मेहनत की आवश्यकता है. ऐसे में खिलाड़ी को संयमित व समर्पित जीवनशैली अपनाने की जरूरत है.
खिलाड़ियों को करवाया गया दूध जलेबी का नाश्ता
समारोह के दौरान खिलाड़ियों को दूध व जलेबी का नाश्ता करवाकर पौष्टिक व शुद्ध आहार खाने का संदेश दिया गया. इस मौके पर मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्यी अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डण्डोरिया, सृष्टि फाउण्डेशन के विवके शर्मा, राज्य क्रीड़ा परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, खेल प्रेमी व काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे.