सेरी ए फुटबॉल लीग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मैटियास के गोल के चलते लाजियो ने बड़ा उलटफेर करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज नेपोली को उसी के घरेलू मैदान पर 1-0 से करारी शिकस्त दी. सेरी ए फुटबॉल के इस सीजन में नेपोली की 25 मैचों में यह दूसरी ही हार है. वहीं लाजियो ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है. हालांकि हार के बाद भी नेपोली अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है.
मैटियास ने दागा मैच का एकमात्र गोल
लाजियो और नेपोली के बीच शुरूआत से की कड़ा संघर्ष देखने को मिला, पूरे मैच में एक मात्र गोल हुआ और वो गोल दागा उरुग्वे के स्टार मिडफील्डर मैटियास वेकिनो ने. मैटियास ने 67वें मिनट में गोल दागा और यह गोल ना सिर्फ मैच का एक मात्र गोल रहा साथ ही लाजियो के लिए यह विजयी लोग भी रहा. 67वें मिनट में गोल खाने के बाद नेपोली ने लगातार हमला बोला. लेकिन लाजियो के शानदार डिफेंस के चलते उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई.
विक्टर से बराबरी का चुका मौका
हालांकि 1-0 से पिछड़ने के बाद नेपोली के पास स्कोर बराबर करने का अच्छा मौका था. लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं सके. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 19 गोल करने वाले नेपोली के स्टार खिलाड़ी विक्टर ओसिमेहन ने गोल करने के लिए हैडर मारा. लेकिन बॉल क्रासबार के ऊपर से चली गई.
65 फीसदी से ज्यादा गेम पर नेपोली का रहा कब्जा
पूरे मैच की अगर बात की जाए तो मैच पर पूरी तरह से नेपोली ने पकड़ बनाए रखी. इसके साथ ही पूरे मैच में 65 फीसदी से ज्यादा समय तक गेंद नेपोली के खिलाड़ियों के कब्जे में रही. लेकिन इसके बाद भी नेपोली के खिलाड़ी गोल नहीं कर पाए. 65 फीसदी से ज्यादा समय तक बॉल जहां नेपोली खिलाड़ियों के कब्जे में रही वहीं इस दौरान नेपोली के खिलाड़ियों ने कुल 14 शॉट मारे. जिसमें से दो ही शॉट टारगेट पर लगे. लेकिन बॉल गोल पोस्ट में नहीं पहुंच पाई.