आईपीएल के 16वे संस्करण में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि यहां लखनऊ में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक की वापसी हुई है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडिन मार्करम संभालेंगे. दरअसल यह दोनों ही साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और दोनों ही खिलाड़ी अब अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ गए हैं.
7.30 बजे लखनऊ में होगा मुकाबला
आज होने वाला बड़ा मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ को जहां होम ग्राउंड का फायदा मिलने की संभावना है. वहीं डिकॉक की वापसी लखनऊ को मजबूती देते हुए नजर आएगी, इसके साथ ही हैदराबाद ने अभी तक एक मुकाबला खेला है उसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था.
डिकॉक की वापसी से लखनऊ हुई मजबूत
लखनऊ सुपरजाइंट्स की बात करें तो अभी तक लखनऊ में आईपीएल के इस सीजन में दो मुकाबले खेले हैं जिसमें लखनऊ को एक मैच में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है और टीम 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. पहले मुकाबले में लखनऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल स्कोर 50 रन से हराया था. जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था दूसरे मुकाबले में चेन्नई में लखनऊ को 12 रनों से हराया था. हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल का बल्ला पिछले दोनों ही मुकाबलों में खामोश रहा है. लखनऊ के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब उनकी टीम से क्विंटन डी कॉक जुड़ गए हैं. लेकिन क्विंटन डी कॉक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद लखनऊ के सामने एक बड़ी समस्या आने वाली है क्योंकि लखनऊ के सभी चार विदेशी खिलाड़ी पिछले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि मार्कस स्टोइनिस की जगह डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
हैदराबाद में मार्करम की वापसी
वही सनराइजर्स हैदराबाद टीम आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी. अभी तक हैदराबाद ने आईपीएल के सीजन में एक मुकाबला खेला है और पहले ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. और इस पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कप्तानी कर रहे थे लेकिन अब अनुभवी बल्लेबाज एडिन मार्क्रम टीम से जुड़ गए हैं और आगामी मैचों में मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करेंगे.