पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रनों पर सिमटी वहीं भारत ने पहली पारी में सधी हुई शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोले पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट खोये 21 रन बना लिए हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टीम में दो बदलाव करते हुए ट्रेविस हेड और मैथ्यू कुहेनमन को टीम में जगह दी गई. वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया का फैसला ओपनर वार्नर और ख्वाजा ने सही साबित भी किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. 50 रनों के टीम स्कोर पर डेविड वार्नर 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. हालांकि एक छोर पर उस्मान ख्वाजा डटे रहे. उस्मान ख्वाजा ने 81 रनों की पारी खेली तो वहीं पीटर हैंडसकॉब ने 72 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 78.4 ओवर में 263 रनों पर ऑल आउट हुई
मोहम्मद शमी का बरपा कहर
भारतीय तेज गेंदबाज ने धीमी पिच पर भी अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा. मैच शुरू होने के साथ मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज परेशान होते हुए नजर आए. मोहम्मद शमी ने 60 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 57 रन देकर 3 विकेट और रविन्द्र जडेजा ने 68 रन देकर तीन विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया टीम में महज 1 तेज गेंदबाज
दिल्ली की धीमी पिच के देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक तेज गेंदबाज को खिलाना का फैसला लिया, और वो खुद कप्तान पैट कमिंस थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने टीम में तीन स्पिनर के साथ उतरने का फैसला लिया. वहीं भारत मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के रूप में दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरा
दिन के खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटने के बाद भारत को दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 9 ओवर का सामना करना था. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 9 ओवर तक संभलते हुए बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को वापसी का मौका नहीं दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 13 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद लौटे