भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत के मुहाने पर पहुंच चुका है. दूसरी पारी में भारत की पूरी टीम 163 रनों पर सिमटी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीते के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला है. इंदौर में खेले जा रहे मुकाबले में दो दिनों में ही 30 विकेट गिरने के साथ लगातार तीसरा मुकाबला भी ढाई दिन में ही खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटी थी 197 रनों पर
भारत को पहले दिन डेढ़ सत्र में ही 109 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 197 रनों पर सिमटी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली. पहले दिन के स्कोर से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने धीमी लेकिन संभली हुई शुरूआत की. पीटर हैंडकॉम और केमरुन ग्रीन ने 40 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट 186 रनों के स्कोर पर पीटर हैंसकॉम के रूप में गिरा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों की झड़ी लग गई. ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 6 विकेट महज 11 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. भारत के लिए जडेजा ने 4 विकेट लिए वहीं उमेश यादव और अश्विन को 3-3 सफलता मिली.
भारत की दूसरी पारी में भी खराब शुरूआत
88 रनों से पीछड़ने के बाद भारत दूसरी पारी में लड़खड़ता हुआ नजर आया. भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा 12 रन और शुभमन गिल 5 रन बनाकर 32 रनों के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. विराट कोहली 13 रन, जडेजा 7 रन और अय्यर 26 रन कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि दूसरी छोर पर चेतेश्वर पुजारा 59 रन बनाकर संघर्ष करते नजर आए. लेकिन देखते ही देखते भारत की दूसरी पारी 60.3 ओवर में महज 163 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया के लिए नैथन लायन ने 8 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य
भारत की पहली पारी जहां 109 रनों पर ऑल आउट हुई थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाए थे. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों की बढ़त मिली थी. वहीं भारत दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑल आउट हुआ. जिसके बाद भारत के पास दूसरी पारी में 75 रनों की बढ़त रही. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए महज 76 रनों की आवश्यकता है. ऐसे में उम्मीद है की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला भी महज ढाई दिन पहले ही खत्म हो सकता है.
दो दिनों में गिरे 30 विकेट, स्पिनर की झोली में 26 विकेट
इंदौर के टर्निंग ट्रैक पर एक बार फिर से स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला. दो दिनों में 6 सत्रों के खेल में कुल 30 विकेट गिरे. इनमें से 26 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए. नैथन लायन ने पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में नैथन लायन को 8 सफलता मिली