भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों की तक चली. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शानदार शतक लगाए
टॉस जीतकर लिया था बल्लेबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. स्टीव स्मिथ का यह फैसला सही साबित किया ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने. ट्रेविस हेड ने 32 रनों की पारी खेली. लाबुशेन 3 रन बनाकर जल्दी आउट हुए. लेकिन इसके बाद स्मिथ ने 38 रनों की छोटी सी पारी खेल. हैंसकॉम भी 17 रन बनाकर जल्द आउट हुए. 170 रनों पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया को संभाला उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने. दोनों के बीच 208 रनों की साझेदारी हुई. कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली वहीं उस्मान ख्वाजा ने 180 रनों की यादगार पारी खेली
चट्टान की तरह डटे उस्मान ख्वाजा
एक तरफ जहां विकेट लगातार अंतराल में गिर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर चट्टान की तरह उस्मान ख्वाजा एक तरफ विकेट को बचाए हुए थे. ख्वाजा को जोड़ीदार के रूप में मिले कैमरून ग्रीन. दोनों के बीच में 208 रनों की साझेदारी हुई. कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली. वहीं ख्वाजा ने जुझारी पारी खेलते हुए 180 रन बनाए. इस दौरान ख्वाजा ने 422 गेंदों की मैराथन पारी में 21 चौके लगाए.
अश्विन को मिली 6 सफलता
बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर भारत के गेंदबाज जहां विकेट के लिए तरस रहे थे वहीं एक बार फिर से अश्विन की गेंदबाजी ने अपना जादू दिखाया. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. मोहम्मद शमी को 2 सफलता मिली वहीं जड़ेजा और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.
भारत की अच्छी शुरूआत
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर खत्म करने के बाद दूसरे दिन के खेल में 10 ओवर फेंके जाने थे और भारत के सामने चुनौती थी बिना विकेट खोए दूसरे दिन का खेल खत्म किया जाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने संभलते हुए बल्लेबाजी की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 36 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 17 रन और शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.