दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. पहली पारी में 263 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 262 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में तेज तर्रार शुरुआत करते हुए भारत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब 62 रनों की हो गई है.
पहले सेशन में ही लड़खड़ा गई भारतीय पारी
दूसरे दिन बिना किसी नुकसान के 21 रनों के आगे खेलते हुए भारतीय टीम पहले सेशन में ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. पहले दिन 4 रन बनाकर नाबाद रहे केएल राहुल आज कुछ खास नहीं कर सके और महज 17 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल के बाद रोहित शर्मा भी 32 रन के स्कोर पर नाथन लायन का शिकार बने. वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे. श्रेयस अय्यर भी महज 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. पहले सेशन में चारों विकेट नाथन लायन ने ही लिए. हालांकि विराट कोहली 44 रन, रविन्द्र जडेजा 26 रन और अश्विन 37 रन कुछ संघर्ष करते हुए नजर आए. वहीं दूसरे छोर पर अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला. अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए.
नाथन की फिरकी में फंसे भारतीय
ऑस्ट्रेलिया को महज 263 रनों पर समेटने के बाद भारत को एक बड़ी बढ़त की उम्मीद थी. लेकिन भारतीय खिलाड़ी नाथन लायन की फिरकी के जादू में फंसते हुए नजर आए. नाथन लायन ने 5 विकेट लिए. मैथ्यू कुन्हेमैन और टॉड मर्फी ने 2-2 विकेट लिए, कप्तान पैट कमिंस को भी एक सफलता मिली.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरूआत
भारत को पहली पारी में 262 रनों पर ऑल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दूसरे दिन 12 ओवर का सामना करना पड़ा. वार्नर की जगह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड ने अपने इरादे दर्शा दिए थे की तेज गति से रन बनाए जाएंगे. हालांकि उस्मान ख्वाजा 6 रन बनाकर जडेजा के शिकार बने. तो दूसरे छोर पर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ट्रेविस हेड 40 गेंदों पर 39 रन और मार्नस लाबुशेन 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.