भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंचता हुआ नजर आ रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक उस्मान ख्वाजा 104 रन नाबाद और कैमरुन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद रहे.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के अनुकूल विकेट पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले को दोनों ही ओपनर ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा सही साबित करते हुए नजर आए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की शानदार साझेदारी की. ट्रेविस हेड 32 रनों के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लाबुशेन को शमी ने महज 3 रन पर चलता किया.
पहले स्मिथ फिर ग्रीन के साथ साझेदारी
लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा ने 79 रनों की साझेदारी की. दोनों ने संभलते हुए बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 151 रनों तक पहुंचाया. स्मिथ जडेजा का शिकार बने. 38 रनों के निजी स्कोल पर स्मिथ का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए हैंडसकॉम खास नहीं कर पाए और मोहम्मद शमी ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद क्रीज पर आए ग्रीन के साथ ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया. दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी की.
उस्मान ख्वाजा का शानदार शतक
बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर उस्मान ख्वाजा दिन खत्म होने तक नाबाद 104 रन बनाकर लौटे. उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से शानदार शतक जड़ा. उस्मान ख्वाजा का शतक दिन खत्म होने से अंतिम ओवर की पहली गेंद पर बना जब मोहम्मद शमी की गेंद पर ख्वाजा ने चौका जड़ा. उस्मान ख्वाजा ने ट्रेविस हेड, स्टीव स्थित और कैमरुन ग्रीन के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी भी की
दोनों देशों के प्रधानमंत्री टॉस के समय रहे मौजूद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच काफी यादगार बन गया है. जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एक साथ मैच देखने स्टेडिमय पहुंचे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज मैच में मौजूद रहे. दोनों प्रधानमंत्री एक साथ मैदान में पहुंचे. दोनों ने पहले अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. नरेन्द्र मोदी ने रोहित शर्मा और एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को कैप पहनाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एंथली एल्बनीज ने गोल्फ कार्ट में बैठकर मैदान का चक्कर लगाया.