फुटबॉल के मैदान पर जब बार्सिलोना उतरती है तो मानो रिकॉर्ड की झड़ी लगाने के इरादे से ही उतरती है. बार्सिलोना ने रिकार्ड 14वीं बार स्पेनिश सुपर कप का टाइटल जीतकर इतिहास अपने नाम कर लिया है. किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में ने बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड को 3-1 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया. बार्सिलोना ने घरेलू लीग के चीर प्रतिद्वंदी रियल मैड्रिड को हराते हुए खिताब जीता. यह 285वां एल क्लासिको मुकाबला था. जिसमें बार्सिलोना ने 118वीं जीत हासिल की.
5 साल बाद बार्सिलोना ने जीता स्पेनिश कप का खिताब
बार्सिलोना जब स्पेनिश कप के फाइनल में उतरा तो उस समय इंतजार था 5 साल के खिताब के सूखे को खत्म करना. मैच की शुरुआत से ही बार्सिलोना ने पूरी पकड़ बनाए रखी . 33वें मिनट में ही 18 साल के गावी ने गोल दागते हुए बार्सिलोना को बढ़त दिलाई. 18 साल के गावी स्पेनिश सुपर कप के सबसे युवा स्कोरर हैं. इसके बाद 45वें मिनट में रॉबर्ट लेवानडोस्की और 69वें मिनट में पेड्री ने गोल दागते हुए बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया. हालांकि रियल मैड्रिड की ओर से एक मात्र गोल करीब बेंजेमा ने 90ृ+3 मिनट में करते हुए हार के अंतर को थोड़ा कम किया. बार्सिलोना ने 5 साल बाद स्पेनिश सुपर कप जीता.
पूरे मैच में दिखा गावी का जलवा
33वें मिनट में गोल दागने वाले 18 साल के गावी का जलवा पूरे मैच में देखने को मिला. गावी ने जहां 33वें मिनट में गोल दागते हुए बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिलाई. युवा मिडफील्डर गोवी ने मैच में शानदार खेल दिखाया. 33वें मिनट में जहां गावी ने गोल दागा तो वहीं दो गोल में असिस्ट भी रहे. गावी ने रॉबर्ट लेवानडोस्की और पेड्री गोंजालेज के गोल में असिस्ट किया.
मैड्रिड के कोच को 2024 के बाद पहली बार फाइनल में मिली हार
रियल मैड्रिड के कोच कार्लो एंसेलोट्टी के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही. कार्लो के लिए 2014 के बाद किसी भी फाइनल में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा. रियल मैड्रिड के लिए एक मात्र गोल इंजरी टाइम में बेंजेमा ने किया. लेकिन इस गोल ने सिर्फ हार के अंतर को कम किया. लेकिन इस गोल से रियल मैड्रिड वापसी नहीं कर सकता था.