सूर्यकुमार का जब नाम जहन में आता है तो एक ऐसा बल्लेबाज नजर आता है. जो हर मैदान के हर कोने में शानदार शॉट लगाता हुआ नजर आता है. सूर्य कुमार यादव ने पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी का अंदाज ही बदल दिया है. इस दौरान सूर्य कुमार यादव ने टी-20 में कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए टी-20 का दुनिया का नम्बर-1 बल्लेबाज होना का तमगा भी हासिल किया. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई एक दिवसीय सीरीज में सूर्यकुमार यादव (SKY) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जिस रिकॉर्ड को दुनिया का कोई बल्लेबाज या गेंदबाज अपने नाम के आगे नहीं चाहता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बना रिकॉर्ड
टी-20 में शानदार और जबरदस्त बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन एक दिवसीय मुकाबलों की सीरीज के सभी मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन ये मौका उनके शानदार करियर के लिए सबसे खराब दौर लेकर आया. सूर्य कुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की सीरीज में सिर्फ 3 ही गेंदों का सामना किया और हर बार पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता देखा.
पहले स्टार्क तो अब एगर के बने शिकार
मुंबई में खेले गे पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की. लेकिन इस मैच में भी सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा. 188 रनों का पीछा करते हुए भारत 16 रनों पर भारत दो विकेट गंवाकर मुसीबत में थी. विराट कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव को मिशेल स्टार्क ने पहली ही गेंद पर पगबाधा (LBW) आउट हुए. इसके बाद दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव फिर से मिशेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हुए. भारत को दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
दो असफलता के बाद भी तीसरे मैच में दिया मौका
दो बार असफल होने के बाद टीम प्रबंधन ने सूर्या पर विश्वास जताते हुए तीसरे मुकाबले में भी मौका दिया. लेकिन यहां भी सूर्य कुमार यादव का बल्ला नहीं चला. 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम विराट कोहली का विकेट गवाकर मुश्किल में थी. और क्रीज पर आए सूर्यकुमार यादव के सामने थे एस्टन एगर. लेकिन एगर की तेज गेंद पर को सूर्या समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. भारत तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 रनों से हारते हुए सीरीज 2-1 से गवाई