भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 39.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. केएल राहुल ने 75 रन और जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 108 रनों की नाबाद मैच जिताऊ साझेदारी रही.
केएल राहुल रहे मैच के हीरो
भारत की ओर से केएल राहुल ने शानदार 75 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं रविन्द्र जडेजा ने पहले 2 विकेट हासिल करने के बाद महत्वपूर्ण 45 रनों की नाबाद पारी खेली. एक समय भारत के 39 रनों पर 4 विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी. लेकिन केएल राहुल की शानदार पारी और कप्तान हार्दिक पांड्या और जडेजा की शानदार साझेदारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से मैच को निकालते हुए जीत हासिल की. केएल राहुल और जडेजा के बीच 108 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी का फैसला लिया. और मोहम्मद सिराज ने कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल सही साबित किया. मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर ट्रेविस हेड को 5 रन पर बोल्ड किया. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान स्टीव स्मिथ ने मिशेल मार्श के साथ साझेदारी को 72 रनों तक बढ़ाया. स्टीव स्मिथ और मार्श ने तेजी से रन बनाते हुए टीम का स्कोर 77 रनों तक पहुंचाया. स्टीव स्मिथ को 22 रनों के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने आउट किया. इसके बाद लाबुशेन 15, जोश इंग्लिश 26 रन ने छोटी छोटी साझेदारी मार्श के साथ की. मिशेल मार्श ने 81 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, मिशेल मार्श ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े. एक समय 169 रनों पर 4 विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. लेकिन 169 के स्कोर पर जोश इंग्लिश का विकेट गिरने के बाद अगले 19 रनों में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे
शमी-सिराज की जोड़ी ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
नम्बर 9 तक बल्लेबाजी क्रम के साथ मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत माना जा रहा था. और मिशेल मार्श ने शुरूआत भी काफी तेज दी. लेकिन मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लिए. वहीं रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
लक्ष्य का पीछे करते हुए लड़खड़ाई भारतीय टीम
189 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई. ईशान किशन महज 3 रन बनाकर स्टॉइनिस का शिकार बने. तो इसके तुरंत बाद विराट कोहली 4 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने. इसकी अगली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव 0 मिशेल स्टार्क का शिकार बने. हालांकि शुभमन गिल ने 20 रनों की पारी खेली. 39 रनों पर 4 विकेट गवाकर भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी. लेकिन इसके बाद केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने 44 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. 83 रनों के टीम स्कोर पर हार्दिक पांड्या 25 रन बनाकर स्टॉइनिस का शिकार बने. पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रविन्द्र जडेजा ने केएल राहुल के साथ टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.