भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा जमाने के बाद अब भारतीय टीम तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला में उतरने जा रही है. 17 मार्च को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला की जीत के बाद बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं अंतिम दो टेस्ट में से तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने और चौथे टेस्ट को ड्रॉ पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौसले भी बुलंद है.
मुंबई में खेला जाएगा पहले एकदिवसीय मुकाबला
एक दिवसीय वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. जहां भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीम से होगा. तीन मैचों की इस सीरीज में पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 17 मार्च को दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा एक दिवसीय मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 22 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा के बिना उतरेगी भारतीय टीम
पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी. पहले एक दिवसीय मुकाबले के लिए ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम की कप्तानी में जहां पहला एक दिवसीय मैच खेला जाएगा वहीं 16 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट को लिया गया है, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम स्टीव स्मिथ की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. टीम में डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, एस्टन एगर, शीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जैम्पा, मिशेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंगलिश और नाथन एलिश शामिल है.
विराट कोहली एक और माइल स्टोन के करीब
लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली एक और माइल स्टोन अपने नाम इस सीरीज में करते हुए नजर आ सकते हैं. एक दिवसीय में 13 हजार रन पूरे करने से विराट कोहली महज 191 रन दूर है. वहीं स्टीव स्मिथ भी 5 हजार के क्लब में शामिल होने से महज 83 रन दूर है