सेंचुरियन में खेले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचा है. दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. टी-20 के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ा रन चेज कर दक्षिण अफ्रीका ने जहां इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कर लिया है. सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 259 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए इतिहास रचा है. वहीं एकदिवसीय में भी सबसे पहले सबसे बड़ा रन चेज दक्षिण अफ्रीका के नाम है जो उसके साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाया था.
टॉस हारकर वेस्ट इंडीज ने की रनों की बारिश
सेंचुरियन में खेले गए दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन जॉनसन चार्ल्स ने दक्षिण अफ्रीका के इस फैसले को गलत साबित करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की. वेस्ट इंडीज का पहले विकेट 2 रनों पर गिरने के बाद जॉनसन चार्ल्स और कायले मायर ने महज 10 ओवर में ही 136 रनों की साझेदारी कर डाली. मायर ने 27 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं चार्ल्स ने महज 46 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली. रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रनों तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन ने 3 विकेट, पारनेल ने 2 विकेट लिए.
डिकॉक के तूफान में उड़ा वेस्ट इंडीज
259 रनों का लक्ष्य का पीछा करने जब दक्षिण अफ्रीका की टीम मैदान पर उतरी. तो हल्की बूंदाबांदी के बीच डिकॉक का तूफान देखने को मिला. डिकॉक और हेंड्रिक्स ने महज 10.5 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 152 रनों तक पहुंचा दिया. हेंड्रिक्स ने महज 28 गेंदों पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली. वहीं डिकॉक ने महज 44 गेंदों पर 100 रन बनाए. कप्तान मार्कम ने 21 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेल टीम को 18.5 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
चौके-छक्के से बने 394 रन
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया यह मुकाबला सिर्फ सबसे बड़े रन चेज के नाम से ही नहीं जाना जाए. और भी कई रिकॉर्ड इस टी-20 मुकाबले में कायम हुए हैं. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों की ओर से 46 चौके और 35 छक्के लगे. इसका मतलब है की 394 रन महज चौके और छक्के से ही बनाए गए.
एकदिवसीय का रिकॉर्ड भी दक्षिण अफ्रीका के नाम
टी-20 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जहां सबस बड़ा रन चेज कर इतिहास कायम किया है. वहीं आपको बता दें की एकदिवसीय (ODI) में पहली बार सबसे बड़ा रन चेज दक्षिण अफ्रीका के नाम ही है. साल 2006 में जोहानिसबर्ग में खेला गया यह मुकाबला 17 सालों के बाद भी लोगों के जहन में अमिट है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए एक दिवसीय में रिकॉर्ड 434 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. रिकी पोंटिंग ने इस मैच में 164 रनों की पारी खेली. उस समय कोई नहीं जानता था की एक ही दिन में दो रिकॉर्ड टूटेंगे. पहले ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया वहीं महज 3 घंटों के बाद ही दक्षिण अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया. 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्शल गिब्स के 175 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई.